बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- शहर में भाकपा माले के लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च शेखपुरा, निज संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए हंसापुर गांव में जमीन अधिग्रहण और घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। भाकपा माले के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। शहर के स्टेशन रोड से प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। चेवाड़ा प्रखंड के हंसापुर और अस्थावां के ग्रामीण भी शामिल हुए । हंसापुर गांव के ग्रामीण श्यामसुन्दर यादव ने कहा कि उनके गांव में कुल 584 बीघा जमीन है। इसमें 400 बीघा जमीन को अधिग्रहण किया जाना है। ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा गांव...