बांका, जनवरी 5 -- बांका, निज प्रतिनिधि। शहर में बाजार की तलाश में भटक रहे फुटकर दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन की सुविधा नहीं है। जिससे यहां के फुटकर दुकानदार सडक किनारे फूटपाथ पर अपनी दुकानें सजा रहे हैं। जबकि यहां 1 करोड 50 लाख की राशि से मल्टी स्टोरेज वेंडिंग जोन बनाए जाने की योजना थी, जो अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है। हालांकि, यहां 1 करोड 50 लाख की राशि से 2023 में ही शहर के मध्य रामगढ की सरकारी भूमि पर शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण कराया गया है। इसको लेकर 2019 में ही इसके भवन निर्माण की स्वीकृति नगर परिषद के बोर्ड के बैठक में ली गई थी। जिसे पूरा होने में पांच साल का समय लग गया। जिसके बाद शॉपिंग कॉम्पलेक्स में फूड कोर्ट स्थापित करने की योजना तैयार की गई। लेकिन इसके बाद भी यहां भवन की सुविधा उपलब्ध रहने पर भी फूट कोर्ट नहीं खुल सका है। ...