मुरादाबाद, सितम्बर 1 -- टेली सर्जरी तकनीक से मुरादाबाद के अपेक्स अस्पताल में भर्ती मरीज का सफल ऑपरेशन अहमदाबाद में बैठे डॉक्टर ने रोबोट के जरिये किया। सोमवार को अपेक्स अस्पताल में रोबोटिक सर्जन डॉ.मगन मेहरोत्रा ने इसकी जानकारी दी। बताया कि शहर के एक अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन होने के बाद महिला की बच्चेदानी से पेशाब आ रहा था। वजह, ऑपरेशन के बाद टांके ठीक से नहीं लगाए गए थे। कई जटिलताओं को देखते हुए उसके इलाज के लिए अहमदाबाद में रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ.चंद्रमोहन से संपर्क किया गया। मरीज को यहीं अपेक्स में भर्ती किया गया। डॉ.मगन ने अपने रोबोट को इंटरनेट के जरिये डॉ.चंद्रमोहन के रोबोट से कनेक्ट किया। डॉ.चंद्रमोहन ने अपने रोबोट से उसका ऑपरेशन किया जो सफल रहा। पीड़ित महिला के गरीब होने के मद्देनजर डॉ.चंद्रमोहन ने ऑपरेशन की फ...