गोपालगंज, अप्रैल 29 -- राज्यसभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित कई प्रमुख लोग लेंगे भाग परशुराम जयंती आयोजन समिति, गोपालगंज द्वारा आयोजित होगा समारोह गोपालगंज। शहर के आंबेडकर भवन में बुधवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परशुराम जयंती आयोजन समिति, गोपालगंज द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य अधिवक्ता रवि प्रकाशमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 30 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक समारोह होगा। मौके पर देश के प्रसिद्ध संत, विद्वान, महंत, तथा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ...