जहानाबाद, मई 4 -- प्रेर्शर हॉर्न के कारण लोग धड़कन व बहेरापन के हो रहे शिकार ट्रैफिक थाना को यह तक पता नहीं है कि शहर में कितने डेसिबल तक के हॉर्न का इस्तेमाल गाड़ियों में कर सकते हैं जहानाबाद, नगर संवाददाता। वाहनों का प्रेशर हार्न लोगों को बहरा और चिड़चिड़ा बना रहा है। शहर में बढ़े शोर का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोग अनिद्रा, बेचैनी तथा बहरेपन के शिकार हो रहे हैं। अधिक शोर हृदय रोग को और बढ़ा दे रहा है। ट्रक और बस के अलावा चारपहिया तथा ऑटो में भी प्रेशर हॉर्न का उपयोग हो रहा। पीछे से जब यह बजता है तो लोग बेचैनी महसूस करते हैं। लेकिन, वाहन जांच के क्रम में प्रेशर हॉर्न पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। शहर के कई इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलता रहता है। इस अभियान में मुख्य रूप से हेलमेट तथा सीट बेल्ट, कागजों की त्रुटि और चोरी के वाहन प...