फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक निगरानी बढ़ा दी गयी है। भीड़भाड़ वाले और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की खासी नजर है। शनिवार को रूट मार्च कर लोगों से बातचीत की गयी और सुरक्षा का भरोसा भी दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कादरीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूटमार्च किया। संवेदनशील क्षेत्रों के साथ साथ प्रमुख बाजारों में रूट मार्च कर सुरक्षा, शांति, सौहार्द बनाये रखने की अपील की। कहा कि किसी तरह की अफवाह पर कोई ध्यान न दे। किसी के आगे दिक्कत हो तो पुलिस को बताये। पुलिस हर समस्या के समाधान के लिए तैयार है। इससे पहले उन्होंने सीओ अमृतपुर कोसाथ में लेकर ग्रामीण क्षेत्र में रूट मार्च किया। नवरात्र, दशहरा आदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया। उधर जरारी व भड़ौसा में जहान...