भभुआ, फरवरी 18 -- शहर के कलेक्ट्रेट पथ, कचहरी पथ, चैनपुर पथ, भगवानपुर पथ, पुराना चौक पथ, देवी जी रोड में दिखता है अतिक्रमण का नजारा सड़क व फुटपॉथ पर दुकानें सजने से आवागमन भी होता है प्रभावित स्कूल-कॉलेज की छुट्टी होने पर मुश्किल हो जाता है राह तय कर पाना 25 वार्ड हैं नगर परिषद क्षेत्र में 50 हजार से अधिक है आबादी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। एक दशक पहले तक चौक-चौराहों पर ही ठेला, खोमचा लगते थे। लेकिन, अब इसका विस्तार हो गया है। एकता चौक से उत्तर में मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक, कचहरी पथ में पुष्पांजलि होटल तक, पुराना चौक व पुराना बस पड़ाव के आसपास चंद ठेले लगते थे। लेकिन, अब एकता चौक से खादी भंडार, महिला कॉलेज, सदर अस्पताल, पुराना ब्लॉक गेट के पास, उत्तर में एलआईसी बिल्डिंग तक, पुरान...