मुंगेर, सितम्बर 29 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन पर एसडीओ राकेश कुमार रंजन ने रोक लगाने का आदेश जारी किया है। लेकिन आदेश बेअसर हो रहा है। शहर की सड़कों पर खुलेआम बड़े वाहनों का परिचालन जारी है, जिसके कारण पूजा में लोग जाम से परेशान हैं। तारापुर बाजार से गुजरने वाली मुख्य सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस लापरवाही का खामियाजा परदेश से लौट रहे यात्रियों को भी उठाना पड़ रहा है। जाम में फंसकर उन्हें घंटों परेशान रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन का आदेश सिर्फ कागजों में सीमित है, जबकि हकीकत में स्थिति जस की तस है। पर्व के मौके पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हि...