बाराबंकी, मई 14 -- बाराबंकी। शहर के बड़ेल चौराहे पर बुधवार की सुबह सात बजे भीषण जाम लग गया। छात्र-छात्राएं स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। व्यापारी दुकान खोलने की जल्दी में थे तो किसी को ड्यूटी स्थल पर पहुंचने की जल्दी थी लेकिन जाम फंसे लोगों का बस नहीं चल रहा था। हर कोई जाम की झाम से लगभग एक घंटे तक जूझता रहा। बाद में पहंुची स्थानीय पुलिस कर्मियों ने किसी तरह रास्ता साफ कराया तब लोगों ने राहत की सांस ली। यह तो बानगी भर है। शहर में प्राय: जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जिससे नौकरीपेशा, व्यापारियों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित बड़ेल चौराहे पर नहर पुल के पास यातायात नियमों की अनदेखी के कारण बुधवार की सुबह भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। आमने-सामने से आ रहे वाहनों के कारण पुल...