बोकारो, सितम्बर 6 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में पानी बेचने को लेकर निगम से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। बगैर स्वीकृति पानी बेचे जाने पर क्षेत्र में रोक रहेगा। वार्डवार सहित शहर के मुख्य संपर्क पथ, चोराहा, बाजार में निगम एएमसी ने जांच का निर्देश दिया है। शहर में करीब 30 से अधिक लोकल कंपनियां बोतलबंद पानी बेच रही है। जिसमें पानी की गुणवत्ता सहित अन्य मानकों को लेकर लगातार मामला प्रकाश में आता रहा है निगम के नगर प्रबंधक राम श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए जांच में भी बगैर स्वीकृति व मानक के विपरीत पानी बेचे जाने की बात कही गई थी। इससे आमजनों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने से भी इंकार नही किया जा सकता है। फिल्टर पानी के नाम पर जहां-तहां की पानी पर उठे रहे शहरवासियों के सवालों पर निगम प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। इ...