पटना, अक्टूबर 12 -- विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन वाहन चेकिंग अभियान जोर-शोर से चला रहा है। शहर के कई प्रमुख जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। दिन के साथ रात में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पटना पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर यह कार्रवाई कर रही है। जांच अभियान में अवैध हथियार, रुपए और शराब बरामद हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में कई हथियार, जिंदा कारतूस के साथ लाखों रुपए बरामद हुए हैं। धनरुआ थाना क्षेत्र में तीन किशोर से दस जिंदा कारतूस, एनआईटी मोड़ के पास 4 लाख रुपए की बरामदगी, रूपसपुर में एक व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पिपलावां थाना क्षेत्र एक व्यक्ति के पास से 65 पुड़िया गांजा, बिहटा में 36 लीटर विदेशी शराब, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा सभागार के पास डेढ़ लाख रुपए नकद, 139 जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। चु...