सहारनपुर, जुलाई 3 -- सहारनपुर। महानगर में धूमधाम से भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने प्रभु जगन्नाथ के रथ को रस्से खींचकर पुण्य लाभ कमाया। हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, हरे, हरे, हरे राम, हरे राम, राम, राम, हरे, हरे के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने प्रभु जगन्नाथ, भगवान बलदेव और सुभद्रा के जयकारे लगाए। मार्ग में पुष्प वर्षा से रथयात्रा का जोरदार स्वागत किया। प्रभु को 56 भोग अर्पित कर आरती उतारी गई। बुधवार को सर्वप्रथम इस्कॉम मंदिर के संतों ने अग्रवाल धर्मशाला में भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कराई। इसके साथ ही प्रसाद वितरित किया। भगत सिंह चौक से दोपहर एक बजे रथयात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुंबर व महापौर डॉ. अजय सिंह, मुख्य यजमान हितेश गर्ग और श्री जगन्नाथ रथ...