पीलीभीत, जून 22 -- शहर में बिजली व्यवस्था के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के मुताबिक उनके क्षेत्र में बिजली न आने पर उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों से लेकर प्रशासनिक अफसरों तक को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। लगातार हो रहे फॉल्ट और बिजली कटौती को लेकर अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार शाम तक शहर में अलग अलग स्थानों पर हुए फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही। शहर के लाल रोड, मोहल्ला आसफजन, डोरीलाल की तरफ शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से बिजली नहीं आई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष देवेश बंसल के मुताबिक बिजली विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर बार ब...