किशनगंज, सितम्बर 7 -- किशनगंज। संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के बूथ संख्या 266 के बीएलओ मोहम्मद कादिर नूर ने ईरानी बस्ती के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मोतीबाग कर्बला निवासी मोहम्मद कादिर नूर नगर परिषद क्षेत्र के बूथ संख्या 266 में बीएलओ है तथा प्राथमिक विद्यालय पिपला में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बीएलओ को कुछ लोग पिछले छह -सात दिनों से वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाने के लिए दवाब दे रहे थे। इसके लिए लगातार दवाब दिया जा रहा था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीएलओ ने संबंधित लोगों से कहा कि उन लोगों का नाम इस बूथ में नहीं है। बीएलओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बावजूद शुक्रवार को ईरानी बस्ती के रहने वाले दो व्यक्ति उनके घर आ गए और मारपीट की। ...