गुड़गांव, नवम्बर 15 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए मिशन-7374 फाउंडेशन की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है। शनिवार को सिविल लाइंस स्थिति शमां रेस्तरां में फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छह महीने में इस कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा इसका फाइनल ड्राफ्ट मुख्यमंत्री हरियाणा को सौंपकर लागू करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम केवल गुरुग्राम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे आने वाले दिनों में फरीदाबाद में भी किया जाएगा। धीरे-धीरे इस मुहिम को पूरे हरियाणा में शुरू कर प्रदेश को देश का सबसे बेहतर प्रदेश बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। फाउंडेशन अध्यक्ष गौरव मलिक ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम के अधिकारी हों या सरकारी कर्मचारी सभी धरातल पर काम भूल गए हैं। वह केवल ऑफिसों में फा...