मधुबनी, दिसम्बर 11 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। शहर के 20 हजार से अधिक परिवार कई दिनों से असामान्य जल आपूर्ति समस्या से जूझ रहे हैं। हालात यह हैं कि आधे दर्जन वार्डों में सार्वजनिक चापाकल काम नहीं कर रहा है। नगर निगम की नल-जल योजना अधूरी, असंतुलित और अव्यवस्थित रहने के कारण लोगों की परेशानी हर दिन बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में घरों तक पाइपलाइन नहीं पहुंची है, पहुंची भी तो उनमें पानी का दबाव इतना कम है कि पानी लेना काफी मुश्किल है। सबसे गंभीर स्थिति वार्ड 35, 45, 24, 29 और 28 जैसे इलाकों में है, जहां महीनों से जलापूर्ति बाधित है। दूर-दराज से पानी ढोने वाले परिवारों का आर्थिक और शारीरिक बोझ बढ़ गया है। महिलाओं और बच्चों की दिनचर्या सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। सुबह का समय पानी की जुगाड़ ...