फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम और घटती हरियाली को देखते हुए जल्द पार्कों और ग्रीन बेल्ट को संवारने की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से छह एमएलडी के बनाए जाएंगे 11 एसटीपी लगाए जाएंगे, जिनसे 20 सेक्टरों में 234 पार्क और ग्रीन बेल्ट की सिंचाई की जाएगी। इनके लगने से पौधों की नियमित सिंचाई हो सकेगी। शहर में प्रदूषण से बुरा हाल है। खास सर्दियों में हर साल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर से बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच जाता है। उद्योगों और वाहनों के धुएं की वजह से कई बार पार्टिकुलेट मैटर पीएम-10 का स्तर 450 और पीएम-2.5 का स्तर 500 तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही फेफड़ों और गले का संक्रमण काफी बढ़ जाता है। ...