भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर में बिना कोडिंग वाले टोटो चलने के कारण प्रतिदिन जाम लग रहा है। पूरे जिले में 18 हजार के करीब टोटो हैं, लेकिन इनमें सिर्फ सात से आठ हजार में ही कोडिंग हो पायी है। टोटो चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। शाम ढलने के बाद टोटो चालक मुंहमांगा रकम किराए के लिए मांगते हैं। खासकर रिजर्व के लिए। टोटो चालकों का कहना है कि यातायात पुलिस उपाधीक्षक के नहीं रहने के कारण चार माह से टोटो में कोडिंग नहीं हो पा रही है। टोटो चालकों को इस बात का मलाल है कि टोटो स्टैंड नहीं है। ऐसे में प्रशासन के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। तीन दिनों से लगातार शहरी क्षेत्र में लग रहा जाम तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन जाम लग रहा है। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर मंगलवार को भी शहर की एक दर्जन से अधिक जगहों पर भीषण...