मेरठ, जून 29 -- नगर निगम की सीमा के अंतर्गत निजी मकान और जमीन पर बिना अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन या होर्डिंग लगाने वालों को नगर निगम द्वारा चेतावनी जारी की गई है। एक हफ्ते में बिना अनुमति लगे होर्डिंग और विज्ञापन को हटा लिया जाए। अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार शहर में जितने भी होर्डिंग और विज्ञापन बिना अनुमति के लगे हैं इनको अभियान चलाकर हटाया जाएगा। आदेशों का अनुपाल नहीं करने वाले होर्डिंग और विज्ञापन ठेकेदारों से नगर निगम होर्डिंग हटाने का खर्चा और जुर्माना दोनों वसूलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...