छपरा, सितम्बर 19 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये शहर के तेलपा ग्रिड में शनिवार को मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा। इसके कारण तेलपा ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी फीडर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगे। मेंटेनेंस कार्य को लेकर ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी राजेन्द्र सरोवर फीडर, सर्किल फीडर व तेलपा फीडर बंद रहेंगे। बिजली कम्पनी के एसडीओ धीरज सती ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने विद्युत संबंधित कार्यों को समय पूर्व निपटा लेंताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। प्रभावित क्षेत्र बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक,मोहन नगर, तेलपा, रौजा, कटहरी बाग, रामनगर ढाला, थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज, म्यूनिसिपल चौक, श्रीनन्दन पथ, धर्मनाथ जी मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी के क्षेत्र हैं। तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद ग्रि...