जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- झारखंड बिजली निगम की ओर से शुक्रवार कोल्हान के विभिन्न सर्किलों और निगम मंडलों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न मंडलों और सर्किलों में कुल 769 छापेमारी की गई, जिसमें से 82 एफआईआर दर्ज की गईं। अभियान में कुल 12,73,27 रुपये का आकलन, 10,98,933 रुपये बकाया और 1,12,103 रुपये देय राशि पाई गई। कुल 12,11,036 रुपये की वसूली का निर्धारण किया गया। जमशेदपुर सर्किल में 74 छापों के बाद 11 एफआईआर दर्ज हुईं और 4.16 लाख रुपये का आकलन सामने आया। आदित्यपुर में 83 छापों से 84,779 रुपये, घाटशिला में 1.37 लाख, मानगो में 2.56 लाख तथा जमशेदपुर सर्किल में सबसे अधिक 8.94 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। चाईबासा में 1.08 लाख, चक्रधरपुर में 97,920 रुपये, सरायकेला में 1.09 लाख तथा चाईबासा सर्किल में 3.16 लाख रुपये जुर्माना लगाया ...