जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर। कोल्हान में मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 819 छापे मारे गए, जिनमें से 97 प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियान में विभिन्न इकाइयों का आकलन करते हुए कुल 1,34,431 यूनिट की जांच की गई। इसमें 12.07 करोड़ रुपये बकाया और कुल 13.76 करोड़ रुपये की राशि आंकी गई।जमशेदपुर सर्किल में सबसे अधिक 371 छापे मारे गए और 54 प्राथमिकी दर्ज की गई। यहां 1,12,774 यूनिट का आकलन कर लगभग 10.79 करोड़ रुपये का आंकलन किया गया।मानगो क्षेत्र में 94 छापों के दौरान 15 प्राथमिकी दर्ज हुई और 4.99 करोड़ रुपये आंके गए। आदित्यपुर में 100 छापों में 10 प्राथमिकी दर्ज कर लगभग 2.36 करोड़ रुपये का आकलन किया गया।घाटशिला में 123 छापों के दौरान 17 प्राथमिकी दर्ज हुई और करीब 1.35 करोड़ रुपये का आकलन किया गया। इसी प्रकार...