फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 12 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर में सोमवार दोपहर पांचालघाट और लकूला के बिजली उपकेंद्र लाइन में आए फाल्ट के चलते ब्रेकडाउन में आ गए। इससे करीब 15 हजार उपभोक्ताओं को बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा। उमस भरी गर्मी से उपभोक्ता परेशान हो गए। दोपहर दो बजे मौसम जब खराब हुआ तो ऐसे में बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा। बेवर रोड के 132केवी उपकेंद्र से लकूला और पांचालघाट के लिए लाइन गयी हुयी है। दोनों उपकेंद्र की लाइन में ब्रेकडाउन हो गया इससे आपूर्ति बंद हो गयी। उपभोक्ताओं ने संपर्क साधने का प्रयास किया तो उपकेंद्र से कोई सही जवाब नही मिला। इस पर बड़े अधिकारियों को जानकारी दी गयी। जेई ने बताया कि लाइन में जो फाल्ट आया है उसको लेकर पेट्रोलिंग करायी जा रही है। जबकि लकूला उपकेंद्र की लाइन पहले से ही ब्रेकडाउन में है। एसडीओ...