भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति में बड़ी बाधा आ रही है। सोमवार देर रात को आपूर्ति लाइन में खराबी के कारण मुंदीचक, नयाटोला, डिक्सन रोड, भीखनपुर और इशाकचक सहित भीखनपुर उपकेंद्र से जुड़े अन्य क्षेत्रों में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। शुरुआती मरम्मत के बाद भी मंगलवार सुबह 4 बजे तक इन इलाकों में बार-बार ट्रिपिंग होती रही। इससे पहले, त्रिमूर्ति फीडर से जुड़े इलाकों में भी करीब एक घंटे तक बिजली प्रभावित रही थी। मंगलवार को खलीफाबाग फीडर में आयी खराबी के कारण दो घंटे की बिजली कटौती हुई। इधर कई इलाकों को मंगलवार को भारी बारिश से बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। पावर सब स्टेशन की मेन लाइन बंद होने और बारिश की वजह से 11 हजार वोल्ट के फीडर लाइन में बार-बार फॉल्ट आने से लोगों को परेशानी का सामना...