मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमराई गई है। हरदिन किसी न किसी फीडर की बिजली घंटों बाधित हो रही है। लेकिन इसकी मानिटरिंग न तो बिजली विभाग के वरीय अभियंता कर रहे हैं न जिला प्रशासन के अधिकारी। ऐसे में उमसभरी गर्मी में 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है। दो दिनों से हल्की बारिश में चकदह और रामपट्टी का 33 केवी लाइन बार बार ब्रेक डाउन हो रहा है। इससे मंडल कारा सहित कई मोहल्लों की बिजली सोमवार को भी सुबह में घंटों बाधित रही। इससे पेयजल के लिए हाहाकार मच गया। शहर के न्यू फीडर के गौशाला चौक, लहेरियागंज, सप्ता, कोसी फीडर के बड़ी बाजार सहित कई मोहल्लों में दिनभर बिजली बाधित रही। इससे जितिया व्रत तोड़ने वाली महिलाओं को पानी के लिए काफी परेशानी हुई। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली ...