शामली, जुलाई 16 -- रुट डायवर्जन लागू होते ही शहर में पुलिस प्रशासन ने हल्के वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। शहर में प्रवेश के सभी मार्गों को बेरियर लगाकर बंद कर दिया है। 14 तारीख की मध्यरात्रि से हल्के वाहनों का रुट डावर्जन लागू करते ही सुबह के समय विजय चौक पर मेरठ करनाल हाइवे को बेरियर लगाकर बंद कर दिया है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर ने आने वाले हल्के वाहनों को ही बाहर रिंग रोड से ही गुजारा जा रहा है। फव्वारा चौक के समीप चौराहे पर बेरिकेटिंग कर दिल्ली रोड जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है। इसके साथ ही सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जनपद में कांवड़ यात्रा के मद्दनेजर भारी वाहनों का रुट डायवर्जन 11 जुलाई से ही किया जा चुका है। 14 जुलाई की मध्यरात्रि के बाद हल्के वाहनों का भी कांवड़ मार्ग से रुट डायवर्जट कर दिया गया ह...