आगरा, मई 1 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में संचालित क्लीनिक पर बालिका की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। नोडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम क्लीनिक पर पहुंची। यहां क्लीनिक बंद मिलने पर पुलिस की उपस्थिति में अग्रिम कार्रवाई करते हुए टीम ने क्लीनिक सील कर दिया। मामले में संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में नोडल अधिकारी चिकित्सा पंजीकरण झोलाछाप ने बताया है कि एक क्लीनिक पर चिकित्सक की लापरवाही से बालिका की मौत की जानकारी मिली। बुखार से पीड़ित होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था। परिजनों के आरोप व प्रदर्शन के बाद चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया था। गुरुवार को नोडल अधिकारी पुलिस व टीम के साथ मामले की...