प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। गुरुवार को शहर में बिजली की ट्रिपिंग ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। दोपहर से शाम तक कई मोहल्लों में बार-बार बिजली जाने से घरों के कामकाज ठप हो गए। नलकूप पूरी क्षमता से नहीं चल सके, जिससे पेयजल संकट भी गहराया। अशोक नगर, नंद गांव, गोकुल सेक्टर, टैगोर टाउन, अटाला, दारागंज, अल्लापुर, राजापुर, जीरो रोड और अन्य इलाकों में बिजली की आवाजाही पूरे दिन बनी रही। वहीं कटरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र सचिन ने बताया कि शाम पांच से छह बजे के बीच में तीन-चार बार बिजली ट्रिप हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...