आगरा, अक्टूबर 29 -- कासगंज। शहर के बारहद्वारी क्षेत्र में मंगलवार मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान का शटर तोड़कर दुकान के गल्ले में रखी 15 हजार रुपये की नकदी एवं खाने की महंगी वस्तुओं की चोरी की है। लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान है। दुकान स्वामी ने मामले में पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। शहर के बारहद्वारी स्थित गंगाशरण किराना स्टोर के नाम से शिवम माहेश्वरी की दुकान है। रात 10 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह 8 बजे जब वह दुकान खोलने आए तो शटर टूटा पड़ा मिला। यह देखकर वह आश्चर्यचकित रह गए। शटर उठाया तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने गल्ला देखा तो उसमें रखी 15000 हजार रुपये की नकदी एवं महंगे खोने के लगभग 20 हजार रुपये का सामान गायब मिला। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर ...