छपरा, दिसम्बर 13 -- छपरा, हमारे संवाददाताl शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाइक चालकों के खिलाफ शनिवार की संध्या सघन सर्च अभियान चलाया गया। भगवान बाजार टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई प्रमुख पॉइंटों पर चेकिंग की गई। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने खुद शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर सर्च अभियान का जायजा लिया। उनके निर्देश पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राय चौक, शिव बाजार सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान भगवान बाजार थाना के एडिशनल थानेदार अभिनंदन यादव, टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान बाइक चालकों के कागजात, हेलमेट और संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...