फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। उपमंडल बल्लभगढ़ की हवा सोमवार को छह गुना खराब हो गई। सुबह से वातावरण में स्मॉग की चादर छाई हुई थी। दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम रही। बल्लभगढ़ का एक्यूआई 319 दर्ज किया गया। वहीं एनआईटी में भी प्रदूषण स्तर 230 दर्ज किया गया। इन दोनों इलाकों की हवा फिर दमघोंटू हो गई। प्रदूषण बढ़ने से लोगों में एलर्जी की परेशानी बढ़ गई। अस्पतालों में एलर्जी के मरीजों की संख्या अधिक होने लगी है। स्मार्ट सिटी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हवा पूरी तरह रुकी हुई थी। इसके चलते प्रदूषण के धुएं एवं कणों को ऊपर जाने का मौका नहीं मिल पाया। जिले में स्मॉग की चादर छाई हुई थी। धूल के कण हमारे की वातावरण में मौजूद रहे। स्मॉग की वजह से एलर्जी के नए मरीजों की सामने आने लगे हैं। इनमें छींक के अलावा जुकाम, खांसी और सांस लेने में...