देहरादून, जून 4 -- शहर में बन रही ऑटोमेटेड पार्किंगों का काम अंतिम चरण में है। डीएम सविन बसंल ने पार्किंग के ऊपर छत लगाने की मंजूरी भी दी है। इससे बरसात में गाड़ियां पर पानी नहीं गिरेगा। शहर में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। समस्या के समाधान के लिए तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड और कोरोनेशन अस्पताल परिसर में ऑटोमेटेड पार्किंग बनाने का काम चल रहा है। काम अंतिम चरण में हैं। डीएम सविन बसंल ने बताया कि सभी पार्किंग पर छत लगाने की भी अनुमति भी दे दी है। कहा कि कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी। वहीं, शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दु...