बगहा, जुलाई 19 -- शहर में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जिन्होंने चरपहिया वाहन तो खरीद लिये लेकिन उसको रखने की जगह नहीं है। इस समस्या से लोग परेशान हैं। एक समय था जब चारपहिया वाहन रखना समाज में संपन्नता का परिचायक माना जाता था, लेकिन आजकल के बदलते परिवेश में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाने से समाज का हर दूसरा तीसरा व्यक्ति अपने पास कार रखना चाहता है। इससे बेतिया शहर के अलग-अलग शोरूम से इन दिनों प्रतिदिन दर्जनों कारों की बिक्री हो रही है। अलग-अलग बैंकों से व फाइनेंस कंपनी के सहयोग से भी लोग बड़ी आसानी से अपनी सुविधा के लिए कार खरीद रहे हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर लोगों के पास वाहन को रखने के लिए गैराज नहीं है। सबसे ज्यादा समस्या किराये पर रह रहे लोगों के साथ है। सभी को गैराज वाला मकान नहीं मिल पाता है। बेतिया शहर में इन दिनों हजारों ऐसे लोग है ज...