प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। शहर में कार्यक्रमों के संचालन के लिए बड़ा सभागार बनाया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर एडीएम नजूल संजय पांडेय ने जमीन की पैमाइश के लिए निर्देश दिया है। जल्द ही दो हजार लोगों के बैठने के लिए सभागार का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पहले किताबघर के पास राजा बेतिया को आवंटित हुई खाली जमीन पर निर्माण कराने की बात आई थी, लेकिन बाद में इस जमीन को राज्य अतिथिगृह व ट्रिब्यूनल को दे दिया गया। एडीएम नजूल ने बताया कि 11000 वर्गमीटर में 10 हजार वर्गमीटर जमीन अतिथि गृह के लिए दी जा चुकी है। जबकि शेष जमीन पर ट्रिब्यूनल का कार्यालय बनेगा। शहर के चारों ओर जमीन की तलाश की जा रही है। जहां पर जगह मिलेगी, वहीं पर ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...