बिहारशरीफ, मई 13 -- शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी जलनिकासी के लिए नाला तो सोहसराय में इन्द्रधनुषी पुल का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास से 25 योजनाओं की मिली स्वीकृति योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए 31.65 करोड़ आवंटित फोटो शहर : सोहसराय का सूर्य मंदिर, जहां पंचाने नदी पर बनेगा इन्द्रधनुषी पुल। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर की बुनियादी व्यवस्था और मजबूत होगी। सीएम समग्र विकास योजना से 31 करोड़ 64 लाख 63 हजार 740 रुपये आवंटित कर दिया गया है। इस राशि से 25 योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इसके तहत सड़क, नाली, पुल-पुलिस, जल निकासी और सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है। चयनित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का आदेश प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी दिया है। कुछ दिन पहले हरदेव में हुई 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की...