भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में पालतू जानवरों के प्रति प्रेम तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन जिला स्तर पर इन पेट लवर्स और उनके प्यारे साथियों के लिए बेहतर सुविधाओं का घोर अभाव है। आलम यह है कि सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भी पर्याप्त चिकित्सीय सहायता उपलब्ध नहीं है, जबकि गंभीर मामलों में पटना और सिलीगुड़ी जैसे दूरदराज के शहरों का रुख करना पड़ता है। शहर में पेट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट या होटलों की तो बात ही छोड़ दीजिए, पालतू कुत्तों के लिए पार्कों और मैदानों में भी कोई अलग से निर्धारित स्थान नहीं है। जबकि दूसरे जिलों और राज्यों में पेट लवर्स और पेट ऑनर्स के लिए कई तरह की आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं, भागलपुर इस मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। सरकारी वेटरनरी अस्पताल की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां केवल सामान्य बीमारियों की जांच हो प...