लखनऊ, मई 27 -- राजधानी की जर्जर होती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर में साइकिल ट्रैक बढ़ाए जाएंगे। अयोध्या रोड पर ई-रिक्शा के लिए अलग लेन बनाई जाएगी। 17 अप्रैल को कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक सुधार को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए थे। बैठक में यूएमटीसी की टीम, नगर निगम, एलडीए, यूपी मेट्रो सहित अन्य विभागों ने भाग लिया था। अब नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बैठक में सर्वे रिपोर्ट रखी गई, जिसमें कहा गया था कि बाराबंकी, सुल्तानपुर और रायबरेली से आने वाले भारी वाहनों के कारण शहर की प्रमुख सड़कों पर अत्यधिक दबाव है। इसे कम करने के लिए सुझाव दिया गया कि बाहरी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश न करने देकर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाए। एक महत्वपूर्ण...