मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थलों पर सर्तकता बरती जा रही है। बुधवार की सुबह से संवेदनशील स्थनों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। हाइवे पर वाहनों को रोककर औचक जांच की गई। स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने विशेष जांच अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की जांच की गई। डॉग स्क्वायड से भी तलाशी ली गई। इधर, कांटी एनटीपीसी थर्मल, ऑयल डिपो, प्रमुख धर्मस्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस गश्त लगाती रही। एनटीपीसी की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह अलर्ट दिखे। अहियापुर पुलिस ने संगमघाट पुल के पास पुलिस गश्त बढ़ा दी। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। संदिग्ध दिखने वाल...