गया, दिसम्बर 4 -- गया जी शहर और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। गया जी शहर, टिकारी, बेलागंज और ग्रामीण क्षेत्रों में दिनदहाड़े छिनतई और लूट की कई घटनाओं ने पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम लोगों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को गयाजी शहर के एपी कॉलोनी में दिनदहाड़े कोबरा जवान की पत्नी से बाइक सवार अपराधियों चेन छीनकर फरार हो गए। टिकारी और बेलागंज में दिनदहाड़े रुपयों की लूट कर ली। वहीं बुधवार की रात गुरारू में एक ही रात नौ दुकानों में सेंधमारी की बड़ी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शहर के विभिन्न इलाकों में बाइक सवार उचक्कों ने राहगीरों, महिलाओं और दुकानदारों को निशाना बनाकर सोने की चेन, मोबाइल और नगद पर्स छीन लिए। कई घटनाए...