देवरिया, सितम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में पुलिसिया हनक नहीं दिख रही है। चार दिनों के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने सीओ के चालक की पत्नी समेत दो महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा दी। पुलिस सीसी फुटेज खंगाल बदमाशों तक पहुंचने में जुटी हुई है। हालांकि देर शाम तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सके थे। पुलिस अधिकारी जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटनाओं का पर्दाफाश कर देने का दावा जरुर कर रहे हैं। शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है, लेकिन इसकी हनक बदमाशों में नहीं दिख रही है। जिसके चलते बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सीओ के चालक विभव कुमार अपनी पत्नी जागृति चौधरी के साथ पुलिस लाइन स्थित आवास में रहते हैं। रविवार की शाम उनकी पत्नी बाजार कर पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर जा रही थी। अभी वह गेट के समीप पहुंचने वाली थीं, इस बीच बाइक ...