मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। कांवड़ियों का रेला शहर की सड़कों पर केसरिया बनकर छा गया है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सड़कों पर फोर्स को बढ़ा दिया गया है। जिन कट को बंद नहीं किया गया है, वहां भी फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि कोई हादसा या विवाद न हो। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में ज्यादा चौकसी की जा रही है और अफसरों को लगाया गया है। मन में भगवान शिव का नाम और कंधे पर गंगाजल से भरे कलशों की कांवड़ लेकर कांवड़ियां हरिद्वार से मेरठ पहुंच गए हैं। पूरा शहर केसरिया रंग में रंगा हुआ है। मेरठ से हापुड़ और बुलंदशहर की ओर कांवड़ियों के कारवां लगातार गुजर रहे हैं। पुलिस सुरक्षा के तमाम इंतजाम हाइवे पर किए गए थे। अब काफी पुलिस को शहर के अंदर चौराहों पर तैनात कर दिया गया है। हर चौराहे पर पांच से छह पुलिसकर्मी-होमगार्ड लगाए हैं, ताकि किसी कांवड़िये क...