भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर। बारिश के बाद और शहर के चारों तरफ बनी बाढ़ की परिस्थिति में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। शहर में विगत दिनों रोस्टर बनाकर चलाया गया फॉगिंग अभियान विगत शुक्रवार को भी बंद हो गया है। इधर नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को फिर से रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है। इधर स्वास्थ्य शाखा द्वारा नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किए जाने को लेकर भी कई शिकायतें मिली है। जिसकी जांच का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...