गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की कमी है। एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन हैं, इसमें दो से लेकर चार पहिया वाहन हैं। इसमें सबसे अधिक तीन पहिया वाहनों की संख्या है। इन वाहनों को चार्ज करने की कमी से जूझना पड़ता है। स्टेशन न होने से 70-80 किलोमीटर से ज्यादा वाहन नहीं ले जा सकते है। कंपनी अधिकारियों ने कहा कि सरकारी विभागों का शहर में एक भी वाहन चार्जिंग स्टेशन नहीं है। जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है।विभिन्न कंपनियों के 16 स्टेशन है: शहर में अलग-अलग स्थानों पर 16 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। इसमें पुरानी दिल्ली सड़क पर बीएसएनएल, सेक्टर-52, सेक्टर-86, सुभाष चौक समेत सोहना रोड पर इमारतों में चार्जिंग प्वाइंट, कॉमर्शियल साइट्स की पा...