बलिया, अक्टूबर 27 -- बलिया, संवाददाता। छठ पूजा को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दो दिन सोमवार और मंगलवार को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार 27 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से 28 अक्तूबर की रात 11 बजे तक प्रवेश को रोका गया है। इसके साथ ही वाहनों का रुट डायवर्ट किया गया है। इनसेट नो इंट्री और डायवर्जन दुबहड़ः बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास रोका जायेगा । वाहन बैरिया के चिरईया मोड़ से रेवती, सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होकर फेफना और नरहीं जायेगे । 0 बांसडीह रोडः रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास रोका जायेगा। गाड़ियां सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर त...