छपरा, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा को लेकर शहर में आठ स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए यातायात बेहतर संधारण को लेकर 32 स्थान पर ट्रैफिक पोस्टर बनाए गए छपरा, हमारे संवाददाता। दुर्गा पूजा व दशहरा मेला में यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सोमवार से प्रतिमा विसर्जन तक पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रिविलगंज मांझी की तरफ से छपरा आने वाले बड़े वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा एकमा जाने वाली सड़क में विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से बाईपास सड़क होते हुए उमधा मेथवलिया के रास्ते अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे। सभी बस चौक से 500 मीटर की दूरी बनाकर सड़क के किनारे पार्किंग करेंगे । मलमलिया-बनियापुर के रास्ते आने वाली बसें मेथवलिया चौक, खैरा, गडखा, डोरीगंज स...