कानपुर, मई 8 -- कानपुर। युद्ध की तैयारियों को लेकर किए गए ब्लैकआउट में शहर की लाइटें बंद रही। बाहरी इलाकों में कई जगह लाइटें जलती रहीं। बंद की कई स्ट्रीट लाइटें कई जगह रात तक नहीं जली। इससे गली-मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा। काटी गई सोलर लाइटों का कनेक्शन कई जगह गुरुवार को भी नहीं जोड़ा जा सका। नगर निगम की ओर से शहर में 1.23 लाख सोलर लाइटों को लगवाया गया है। बुधवार रात को आधे घंटे के लिए किए गए ब्लैक आउट के दौरान घंटाघर, बिरहाना रोड, मेस्टन रोड, साकेत नगर, नवाबगंज, काकादेव, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, आजाद नगर समेत कई इलाकों की स्ट्रीट लाइटें और बिजली आपूर्ति बंद रही। वहीं, शहर के बाहरी इलाके कल्याणपुर, पनकी, बर्रा, कर्रही, जरौली, हंसपुरम्, अहिरवां समेत कई इलाकों में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें जलती रहीं। वहीं, 10 बजे के बाद बंद स्ट्रीट लाइट...