उरई, नवम्बर 12 -- फोटो परिचय, 12ओआरआई, 13, उरई के अंबेडकर चौराहे पर लगा कैमरा, 14, आरपीएफ के कंट्रोल रुम से तीसरी आंख से गतिविधियों पर नजर रखते आरपीएफ कर्मी, 15, झांसी कानपुर मेमू के वक्त स्टेशन पर यात्रियों की भीड़। उरई। संवाददाता दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से हाई एलर्ट जारी किया गया हैं, पर शहर में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगे कैमरों में कई एक माह से बंद पडे़ है। यह वह स्थान हैं, जहां पर चौबीस घंटे लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जबकि रेलवे स्टेशन पर हर कोना कैमरे से कवर तो हैं, पर रेलवे पुलिस की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। टे्रनों के वक्त सिपाही गायब रहते है। बुधवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान पड़ताल के दौरान यह नजारा देखने को मिला। शहर के बीचों-बीच स्थित अंबेडकर चौराहा बेहद ही संवेदनशील इ...