गया, जुलाई 16 -- विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंत नगर रोड नंबर-2 के एक बंद घर में मंगलवार की रात चोरी हो गयी। चोरों ने लाखों के गहने सहित करीब बीस हजार रुपये ले गए। इस मामले में पीड़ित के बयान में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक आरुष कुमार ने बताया कि खटकाचक मोड़ के पास उनका फर्नीचर का कारखाना है। वह पंत नगर रोड नंबर-2 में विक्की शर्मा के मकान में किरायेदार है। पहली मंजिल पर वह और ग्राउंड फ्लोर पर एक और किरायेदार ही रहते हैं। मकान मालिक अलग रहते हैं। पत्नी के इलाज के लिए अपनी ननिहाल बिहारशरीफ गए थे। नीचे वाला किरायादार भी नहीं था। पूरा घर बंद था। मंगलवार को मकान में कोई नहीं था। बुधवार की सुबह 8 बजे एक पड़ोसी ने फोन किया कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद बिहारशरीफ से करीब 12 बजे तक पंत नगर पहुंच गया। सूचना पर पुलिस पहले से पहुंची थी।...