भभुआ, मई 31 -- घर में ताला बंद कर गई थी परिवार से मिलने, छत से घुस गए चोर पीड़िता के पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर दी है घटना की सूचना भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड संख्या 11 में बंद एक घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने नकद सहित लाखों रुपयों के जेवर की चोरी कर ली। इस मामले में अखलासपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सिम्मी सिंह की शादी मोकरी गांव निवासी रामाशीष सिंह के साथ की है। वह फिलहाल सपरिवार शहर के वार्ड संख्या 11 में अपना मकान बनाकर रह रही है। इस बीच उनकी बेटी परिवार से मिलने बाहर चली गयी थी। 30 मई को घर लौटी तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने लिखा है कि चोर छत के रास्ते पर लगे दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे और कमरे के दो आलमीरा से 43800 रुपये नकद के अलावा सोने के ...