बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं, संवाददाता। मुरादाबाद पुलिस ने किसी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि बदायूं की एक बंदूक की दुकान से कारतूस सप्लाई किये गये हैं। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से बंदूक की दुकान पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया। काफी देर तक चली पूछताछ और जांच के बाद मुरादाबाद की टीम लौट गई है। मगर कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है। अधिकारियों को बंदूक की दुकान का रिकार्ड ठीक मिला है। मामला बदायूं शहर का है। मंगलवार को बदायूं शहर के सिविल लाइंस महिला अस्पताल के समीप एक बंदूक की दुकान पर छापामारी हुई है। मुरादाबाद बिलारी की पुलिस सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची। यहां इस्पेक्टर मनोज कुमार को साथ लिया और फिर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल के साथ बंदूक की दुकान पर एकदम छापा मारा। यहां आरोपियों को ...